Vivo Y100i 5G: Vivo के इस नए स्मार्टफोन के आगे Apple भी फेल, कीमत ऐसी की सुनकर उछल पड़ोगे

Vivo Y100i 5G Launch Date in India: आजकल बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई चाहता है कि उसके पास शानदार मोबाइल हो. ऐसा मोबाइल हो जिसके अंदर सारे फीचर्स एक से बढ़कर एक हों. युवा पीढ़ी तो नए-नए मोबाइल फोन कर लेकर को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज़ी रहती है. आपको आज हम एक ऐसे ही फोन के बारे में जानकारी देंगे जिसमें धांसू फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे.

यह फोन भारतीय बाजार में जल्दी ही लॉन्च कर दिया जाएगा. कस्टमर सेटिस्फेक्शन के मामले में भी इस फोन ने इसी सेगमेंट के बाकी फोंस को काफी पीछे छोड़ दिया है. भारतीय बाजारों में यह फोन 19 June 2024 को लॉन्च लॉन्च होने वाला है. क्या- क्या है इस फोन की खासियत? आइये इस आर्टिकल में आपको बताते हैं.

Vivo Y100i 5G Storage Capacity & Processor

आज जिस Phone की हम बात कर करने वाले हैं उसका नाम है- Vivo Y100i 5G. इस स्मार्टफोन में आपको शानदार स्टोरेज और प्रोसेसर मिलता है. Vivo Y100i 5G में 12 GB की रैम स्टोरेज, 512 जीबी इंटरनल मैमोरी मिलती है. इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 6020 MT6833 का प्रोसेसर मिलता है.

Vivo Y100i 5G Performance

बैटरी से लेकर, कैमरा तक और डिस्प्ले से लेकर मेमोरी तक हर एक फील्ड में यह फोन काफी बेहतरीन माना जा सकता है. इसके अंदर Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है इसके अलावा Origin OS UI भी देखने को मिलेगा. इसका वजन महज 190 ग्राम है.

प्लास्टिक की बॉडी का बना ये फोन तीन रंगों में उपलब्ध होने वाला है. यह तीन रंग है- Black, Blue, Pink ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इन फोन को चुन सकते हैं.

Vivo Y100i 5G Camera Specifications

Vivo Y100i 5G में आपको 50 MP + 2 MP मेन कैमरा, 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें आपको 8150 x 6150 पिक्सल की इमेज रेजल्यूशन मिलने वाली है. इस फ़ोन में 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर देखने को मिलेगा.

Vivo Y100i 5G Charging & Display

इस Phone के अंदर बेहतरीन चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें 5000 एमएएच की क्षमता का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है. Vivo Y100i 5G बहोत तेजी से Phone को चार्ज करने में सक्षम है.

सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 44W का चार्जिंग सपोर्ट (USB Type-C Port) मिलने वाला है. वही बात करें डिस्प्ले की तो इस फोन की डिस्प्ले शानदार होने वाली है. इसमें आपको 6.64 inches (16.87 cm) का बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा.

Vivo Y100i 5G Network

इसके अंदर आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह 5G भारतीय बैंड को सपोर्ट करता है. इसमें ए—जीपीएस, ग्लोनास की सुविधा भी मिलती है. इस फोन में आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध होंगे.

Vivo Y100i 5G Price

इतने सारे फीचर्स जानने के बाद आपके मन में Vivo Y100i 5G Price के बारे में जानने की इच्छा होगी तो हम आपको बता दें कि भारत में Vivo Y100i 5G की कीमत 18,890 रुपये (से शुरू) होने का अनुमान है. जब आप इस फोन को खरीदने जाएं तो एक बार जरूर पता करें क्योंकि बहुत से बैंक मोबाइल फोन की खरीद पर आकर्षक ऑफर भी देते हैं.

Read More:

Conclusion

आज आर्टिकल की हेल्प से हमने आपको Vivo Y100i 5G मोबाइल फोन के बेहतरीन फीचर्स और फैसिलिटी के बारे में बताया है. यदि आपके मन में कोई शंका या सवाल है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को लिख दें. हम जल्दी से जल्दी आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.

FAQ – Vivo Y100i 5G

Q 1. What is the price of Vivo Y100i 5G in India?

Vivo Y100i 5G की कीमत 18,890 रुपए हो सकती है.

Q 2. Is Vivo Y100i 5G 5g or not?

वीवो का यह फोन भारतीय 5G बैंड को सपोर्ट करेगा.

Vivo Y100i 5G कब लॉन्च होगा ?

यह भारतीय बाजारों में 19 June 2024 को लांच किया जा सकता है.

Leave a Comment