Vivo X100: कैमरा फोन का बाप होने वाला है इस दिन लांच होगा, सबसे पावरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo X100 : मोबाइल फोन के दीवानों के लिए नया साल खास होने वाला है. सभी कंपनी एक से बढ़कर एक दमदार फोन इस साल में पेश करेंगे. जनवरी से ही आपको यह नए फोन देखने को मिल जाएंगे. इसी सीरीज में अब VIvo भी नए फोन को लॉन्च करने वाली है. VIvo अपनी इस नई फ्लैगशिप सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश करेगी. इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन क्या है? और कब यह लॉन्च हो सकते हैं? यह सारी बातें आज हमें इस आर्टिकल में जानेंगे.

VIvo द्वारा जिन ने दो फोन को लांच किया जाने वाला है उनके नाम है – Vivo X100 और Vivo X100 Pro. लेकिन आप यह भी जान लीजिए कि इस Series के ये दोनों ही फोन चीन में पहले से ही लॉन्च किया जा चुके हैं. इन्हे MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है. इनकी परफॉर्मेंस दमदार है और कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी बेहतरीन है. तो लिए जान लेते हैं इनकी डिटेल.

Vivo X100 Launch Date In India

Vivo एक चीनी स्माटफोन ब्रांड है. चीन के बाद अब कंपनी भारत में भी अपनी नई सीरीज को लांच कर देगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो साल 2024 की शुरुआत में ही कंपनी अपने फ्लैगशिप फ़ोन को लांच कर सकती है. पहले सप्ताह में ही आपको Vivo X100 सीरीज को खरीदने का मौका मिल जाएगा. Vivo द्वारा इसके लिए माइक्रोसाइट जारी कर दी गई है.

भारत में 4 जनवरी को यह दोनों फोन लॉन्च किया जा सकते हैं कंपनी ने इसकी पुष्टि मीडिया इन्वेंट के जरिए कर दी है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. यह तीन कलर हैं- एस्टेरॉयड ब्लैक, स्टारट्रेल ब्लू और सनसेट. इन फोंस में आपको Funtouch OS 14 देखने को मिलेगा. इनमे आपको Zeiss ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.

Vivo X100 Display & Other Specifications

Vivo X100 की इस सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इनमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है. ये मोबाइल MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करेंगे. इनमे Vivo V3 चिप भी मिलेगी.

Vivo X100 Series Camera & Battery Specifications

Vivo X100 Series में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 5000mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. प्रो वेरिएंट में 5400mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 100W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Vivo X100 Price

अब तक आपने जो भी स्पेसिफिकेशन देखी, इसके बाद आपके मन में इसकी कीमत को लेकर भी सवाल होगा. तो आपको बता दे कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का लेकर खुलासा तो नहीं किया है. इसकी कीमत के बारे में 4 जनवरी को ही पता लग पाएगा. लेकिन यहां आपको बता दे कि चीन में कंपनी ने इसे 4999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लांच किया है.

Conclusion

आज आपने Vivo X100 के बेहतरीन फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जाना. आप कमेंट बॉक्स में हमें यह जरूर बताएं कि आपको इनमें से कौन सी स्पेसिफिकेशन सबसे ज्यादा अच्छी लगी और किस फीचर में आपको कमी नजर आई. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment