Redmi 13C 5G: रेडमी लांच करने जा रहा है कम बजट में शानदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स

दोस्तों अगर आप Redmi के यूजर है और आप 10,000 के आसपास के स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है वो भी 5G स्मार्टफोन, तो हम आपको बता दें की रेडमी लांच करने जा रहा है अपना Best Budget Smartphone “Redmi 13C 5G” जो मार्केट में काफी धमाल मचाने वाला है। अगर हम इसके Features और Specification की बात करे तो कम कीमत में इसमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। 

Redmi 13C 5G Launch Date in India की बात करे तो यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर 2023 से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। आगे इस आर्टिकल में हम आपको इस दमदार स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी देने वाले है। Redmi 13C 5G के Features, Display, Camera, Battery, Price आदि के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Redmi 13C 5G Full Specifications

BrandXiaomi
ModelRedmi 13C 5G
RAM4GB | 6GB | 8GB
Storage128GB | 256GB
Rear Camera50MP
Front Camera5MP
FlashlightLED Flash Light
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+ 5G
ProtectionCorning Gorilla Glass
Full HD Video30fps – 1920 x 1080
Battery5000mAh
Charger18W
ColourStarlight Black, Startrail Silver & Startrail Green

Redmi 13C 5G Display 

रेडमी के लांच होने वाले नए स्मार्टफोन Redmi 13C की डिस्प्ले के बारे में बात करें, तो इसमें आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन (IPS LCD) देखने को मिल जायेगा। इसमें सबसे खास बात यह है की इस स्मार्टफोन में आपको Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Redmi 13C 5G Camera

रेडमी के इस नए स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको Dual Camera सेटअप देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 0.08MP कैमरा LED Flashligh के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा के लिए 5MP Screen Flash कैमरा भी दिया गया है।

Redmi 13C 5G Battery & Charger

अब अगर आप इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 18W का फास्ट चार्जर (USB Type-C Port) भी दिया गया है जिससे यह काफी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा।

Redmi 13C 5G Price in India

सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसकी कीमत भी अलग-अलग होगी। इसका पहला वेरिएंट 4GB+128GB होगा जिसकी कीमत 8,999 रुपए हो सकता है। और इसके दूसरे वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत लगभग 9,999 रुपए हो सकती है। वहीं इसके तीसरे वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत लगभग 11,499 हो सकती है। 

भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन MI.com और Amazon की वेबसाइट के द्वारा ऑर्डर कर सकते हैं। ऑनलाइन आपको कुछ बैंकों (ICICI Bank, HDFC Bank, SBI Bank) द्वारा या Credit Card के द्वारा पेमेंट करने पर ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप कम बजट का स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि काफी कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ देखने को मिल जाएगा।

Leave a Comment