Realme GT 5 Launch Date 2024: हम में से हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छे से अच्छा फोन हो. आज का युथ तो नए नए फोन को लेकर ज्यादा ही क्रेजी रहते हैं. जैसे ही कोई नया फोन आता है तो उस पर उनकी पैनी नजर रहती है. वैसे तो मार्केट में अनेकों कंपनियों के मोबाइल फोन मौजूद है. उनमें फीचर्स भी काफी खास होते हैं.
ऐसे ही एक फोन के बारे में आज हम आपको फुल डिटेल्स स्पेसिफिकेशन देने वाले हैं. इस फोन का नाम है Realme GT 5. हालांकि अभी तक मार्केट में यह लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि 08 May 2024 से यह मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा. तो क्या है इस फोन की खासियत जानेंगे हम इस आर्टिकल में.
Realme GT 5 Camera Specifications
आपको Realme GT 5 स्मार्टफोन में Rear Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP Front Camera 16 MP कैमरा सेटअप भी मिलता है, इससे आपके फोटो और वीडियो क्वालिटी एकदम शानदार बन जाती है.
इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट में मिलता है. यह फोन 5G की सुविधा के साथ लांच किया जाएगा.
Realme GT 5 2023 Display & Other Features
Realme GT 5 स्मार्टफोन में एक 6.74 inches (17.12 cm) का शक्तिशाली डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 8150 x 6150 pixels इमेज रेसोलुशन मिल सकता. इसमें 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है.
इस स्मार्टफोन में Fingerprint Lock का ऑप्शन मिलता है. यह 2 रंगों Silver Mirror, Star Mist Oasis में उपलब्ध हो सकता है. इसमें आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इस फोन का वजन महज 205 ग्राम है.
Realme GT 5 Battery Capacity
अब इसकी बैटरी के बारे में भी जरूरी पॉइंट्स जान लीजिए. यह एक पावरफुल 5240mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 150W चार्जर (Super VOOC Charging) के साथ फ़ोन को तेजी से चार्ज करने की क्षमता है. कंपनी का दवा है कि ये फ़ोन महज 7 मिनट में फ़ोन को 50% चार्ज कर देगा.
Realme GT 5 Price & Memory
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसकी कीमत 34,490 रुपए से शुरू हो सकती है. जब आप इस फोन को खरीदने जाए तो चेक कर लें, क्योंकि कई बैंक फोन की खरीद पर अलग-अलग स्कीम भी देती रहती हैं.
यह फोन 12 GB RAM, 256 GB स्टोरेज साथ आता है. इसमें आपको Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope की भी सुविधा भी दी जाती है. इसमें आप एक समय में दो नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read More:
- Honor X50i Plus: 108MP कैमरा और 12GB RAM के साथ मार्केट में इस दिन आएगा, यह धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S24 Plus: नए साल में धूम मचाने आ रहा है सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Conclusion
आज इस पोस्ट में हमने आपको Realme GT 5 स्मार्टफोन की डिटेल्स देने की कोशिश की है. Realme GT 5 का क्या रेट है?Realme GT 5 की लॉन्च डेट क्या है? और Realme GT 5 में खास स्पेसिफिकेशंस क्या है ? यह सारी जानकारियां आपको हमने दे दी है. फिर भी आपके मन में कोई Doubt या सवाल है तो Comment Box में जरूर पूछे और पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share जरूर करें.
FAQ
What is the price of Realme GT 5 in India?
इसकी कीमत 34,490 रुपए से शुरू हो सकती है.
क्या Realme GT 5 एक 5g फोन है?
यह फोन भारतीय 5G बैंड को सपोर्ट करता है.
Realme GT 5 भारत में कब लॉन्च होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भारत में 08 May 2024 को लांच किया जा सकता है.